जहानाबाद, फरवरी 26 -- हुलासगंज, निज संवाददाता गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग माह के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तिरा के द्वारा मंगलवार को धबल बीघा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान करना और गैर संचारी रोगों जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हृदय रोग, कैंसर आदि के संभावित लक्षणों की समय पर पहचान करना था। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निशा भारद्वाज, बीसीएम समीना कुमारी, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श दिया, आवश्यक परीक्षण किए और जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण बदलावों की जानकारी साझा की। ग्रामीणों ने कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ...