हजारीबाग, अप्रैल 29 -- हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शिविर के दूसरे दिन ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती चुरचू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लारा में बच्चों के नामांकन पर जोर दिया। स्वयंसेवकों ने लारा के ग्रामीणों के घर-घर जाकर पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन के लिए रैली भी निकाली। स्वयंसेवकों ने समझाया कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के नि:शुल्क नामांकन के साथ पढ़ाई से संबंधित सभी सुविधाएं दी हैं। पांच से 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा के लिए मुफ्त में पोशाक के साथ मध्याह्न भोजन और बालि...