गाज़ियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद। सनसिटी स्थित ग्रीन शाइन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित दो दिवसीय समर कैंप का बुधवार को समापन हो गया। छात्रों ने शिक्षकों की देखरेख में बिना आंच के खाना पकाने से लेकर भेल पूरी, वेज सैंडविच, फ्रूट चाट बनाने का आनंद लिया। अंतिम दिन स्कूल की उप प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने पूरे समर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उपहार वितरित किए। छात्रों ने अगले साल भी होने वाले समर कैंप में भी आने की इच्छा जताई, ताकि वह मौज-मस्ती के साथ नई-नई चीजें सीख सकें। समर कैंप के आयोजन में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...