बलिया, दिसम्बर 26 -- रसड़ा। विद्युत वितरण खंड रसड़ा के सरायभारती उपकेंद्र अंतर्गत सिलहटा गांव में गुरुवार को विद्युत बिल समस्या को लेकर शिविर लगाया गया। कैंप में बिजली बिल से संबंधित ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया गया। इस दौरान आठ लोगों के गलत बिल को सही किया गया। इस दौरान अनंत पुत्र सालीराम का बिजली कनेक्शन को बंद किया गया। कैंप में बिजली राहत योजना में 18 हजार 700 रुपये की राजस्व वसूली की गई। इस शिविर में अधिशासी अभियंता ऋषिकेश सिंह यादव, उपखंड अधिकारी सुधीर मल्ल, जेई रामबाबू राय, ग्राम प्रधान लालबहादुर राजभर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...