आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में फार्मर रजिस्ट्री के काम में तेजी लाने के लिए छह नवंबर से पांच दिसंबर तक कैंप लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि कैंप में कृषि, राजस्व, पंचायत विभाग के कर्मचारी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करेंगे। फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल पाएगी। फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने ऐसे राजस्व ग्राम जिनमें पीएम किसान लाभार्थियों की फार्मर रजिस्ट्री का काम सर्वाधिक संख्या में लंबित है, उनमें कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कैंप लगाए जाने के लिए प्रत्येक विकास खंड के न्यूनतम प्रगति वाले 30 गांवों का रोस्टर जारी किया गया है। कैंप का आयोजन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक क...