बलरामपुर, दिसम्बर 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय के धुसाह में संचालित सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल में स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैंप फायर एवं बिना बर्तन भोजन बनाने का हुनर कैडेट को सिखाया गया। तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को अनुशासन सेवा भावना एवं आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में स्काउट गाइड कैडेट के रूप में शामिल छात्र-छात्राओं को कैंप फायर के दौरान स्काउट गीत एवं ध्वज मार्च पास्ट कराया गया। कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्काउट गाइड के उद्देश्य को साझा किया। शिविर में बच्चों ने विपरीत परिस्थितियों में जीवित रहने के लिए गुर सीखे। जिसमें सबसे आकर्षक बिना बर्तन के भोजन बनाना रहा। छात्रों ने पारंपरिक तरीके से आग पर लिट्टी चोखा तैयार क...