पीलीभीत, मार्च 10 -- पीलीभीत, संवाददाता। होली पर्व का असर सोमवार को आयोजित दिव्यांग कैंप में दिखाई दिया। कैंप में बहुत कम ही लोग आ सके। जिसके चलते दोपहर बाद सन्नाटा पसर गया। कैंप में 53 लोगों का ही पंजीकरण हो सका और उनका परीक्षण किया गया। मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पताल परिसर में हर सोमवार को दिव्यांग कैंप का आयोजन किया जाता है। यहां पर आवेदक का परीक्षण कर उनके प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। सोमवार को आयोजित कैंप में होली का असर दिखाई दिया। कैंप में काम ही लोग मौजूद रहे । कैंप में 53 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया। इनको अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव सक्सेना ने परीक्षण का रिपोर्ट तैयार की। दोपहर करीब 12 बजे कैंप में सन्नाटा पसर गया और एक भी आवेदक दिखाई नहीं दिए। उसे स्पष्ट है कि लोग त्योहार पर व्यस्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...