बोकारो, जुलाई 10 -- बुधवार को बोकारो के कैंप दो में मां दुर्गा मंदिर की स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। मंगल आरती, दुर्गा अभिषेक के मंत्रोच्चारण के साथ पुजारी निकेत कुमार शास्त्री एवं बीएन उपाध्याय ने कार्यक्रम की शुरुआत की। यजमान पवन श्रीवास्तव सहित दर्जनों श्रद्धालु ने पूजा- पाठ,भजन कीर्तन एवं रुद्राभिषेक में भाग लिया। दिन भर धार्मिक अनुष्ठान और शाम में संध्या आरती हुई, जिसमें कॉलोनी सहित आस- पास के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ। मौके पर चंदन कुमार, श्वेता, अंजलि, हेमंत सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...