भागलपुर, फरवरी 20 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर बिंदटोली तटबंध पर पिछले दिनों सोमवार को जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय स्पर संख्या छह एन पर अपराधियों ने नाव पर से कई राउंड गोली फायरिंग की थी। इस मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में तीनटंगा करारी निवासी पूर्व मुखिया अखिलेश यादव, मंटन उर्फ मनोज यादव, कमलाकुंड गांव निवासी गुड्डू यादव और दीपो यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पूर्व में भी कटावनिरोधी कार्य शुरू होने से पहले अपराधियों की ओर से दहशत का माहौल बनाकर रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...