गोरखपुर, जुलाई 2 -- गोरखपुर। कैंपियरगंज थाने में दर्ज हत्या की कोशिश केस में गवाही देने वाले युवक को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अभियुक्तों ने केस की गवाही में मुकर जाने की धमकी दी है। पीड़ित ने कैंपियरगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के मझौना निवासी अश्वनी कुमार मिश्र ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मुकदमा संख्या 19/25 में वह गवाह है। मंगलवार की सुबह वह घर से काम पर जाने के लिए निकले थे कि रास्ते में आरोपितों ने धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...