गोरखपुर, जून 14 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रामचौरा में गुरुवार रात 10 बजे रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले युवक पर मनबढ़ ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कबाड़ी को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को घायल युवक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। इलाके के रामचौरा में सोनौली हाईवे पर किराए के मकान में रहकर फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करने वाले धनंजय कुनाई व भतीजा दीनबंधु कुनाई बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाले हैं। गुरुवार रात करीब 10 बजे खाना खा रहा था। तभी वहीं पास में रहने वाला ददरा, थाना मेंहदावल संतकबीरनगर निवासी महेश पांडेय उर्फ पुल्लू उससे रुपये के ल...