मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। ढलते दिन के बीच पूरी तरह से शांत चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में एकाएक शोर मचने लगा। डिस्पेंसरी से छात्र दौड़ते हुए प्रशासनिक भवन तक आ रहे थे। विश्वविद्यालय के मेन गेट पर स्थिति और खराब थी। सिक्योरिटी गार्ड से लेकर यहां से निकलते छात्र एवं परिजन इधर-उधर भाग रहे थे। हाथों में सामान का होश नहीं रहा। मोबाइल इधर-उधर जा गिरे। सीजीएसटी दफ्तर पर मौजूद लोग आग जलाकर खड़े हो गए। कुछ पर पानी डाला गया। ऑडिटोरियम के सामने बुजुर्ग जमीन पर पड़े जान बचाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन हर कोई खुद को बचाने के लिए दौड़ रहा था। जान बचाते स्कूटी सवारों ने जैसे-तैसे जान जोखिम में डाल सड़क पार की। सीसीएसयू कैंपस से बाहर सड़क तक तीन बजे से पांच बजे के हालात कुछ ऐसे ही थे। मेन गेट से सटे विश्वविद्यालय कैंपस के अधिकांश हिस्सों तक मधुमक्खिय...