मेरठ, मार्च 2 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में शुक्रवार को दस दिवसीय हॉस्टल फेस्ट का आागज हो गया। प्रो.मृदुल गुप्ता, प्रो.वीरपाल सिंह, प्रो.दिनेश कुमार, प्रो.विजय जायसवाल, प्रो.अजय विजय कौर, डॉ.सुदेशना, डॉ.विवेक त्यागी एवं डॉ.सरु कुमारी ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। प्रो.मृदुल गुप्ता एवं प्रो.वीरपाल सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को फेस्ट में प्रतिभाग करने प्रोत्साहित किया। डॉ.विवेक कुमार त्यागी एवं डॉ.सीपी सिंह के निर्देशन में पहली प्रतियोगिता एक्टेंपोर हुई। इसमें 16 छात्र-छात्राओं ने पहले से विषय लिखी पर्ची उठाते हुए अपने विचार रखे। छात्रों ने महिला सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान के चमत्कार, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को प्रमुखता दी। इस प्रतियोगिता में डी...