मेरठ, मई 3 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस स्थित अटल सभागार में शुक्रवार को स्वरांजलि से 1857 के बलिदानियों को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज और स्टूडेंट कॉन्शियस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुआ 'स्वरांजलि 10 मई 1857 की क्रांति के अमर बलिदानियों को समर्पित था। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) एमएस ढाका ने अनुभव साझा करते हुए छात्रों से सेना को भी कॅरियर के विकल्प में शामिल करने को प्रेरित किया। अध्यक्ष प्रो. केके शर्मा ने शहीद धनसिंह कोतवाल, शहीद शाहमल, शहीद कदम सिंह सहित भूले-बिसरे क्रांतिकारियों को याद करते हुए पांचली-गगोल गांवों की भूमिका प्रस्तुत की। कहा कि इन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। देवेंद्र चौधरी ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होने की अपील की। राजवीर सिंह ने युवाओं से सामाजिक दायित्वों एवं दे...