अलीगढ़, अप्रैल 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बीते कुछ माह में रंगबाजी में टकराव की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कहीं वर्चस्व की लड़ाई में छात्र पर फायरिंग कर दी गई तो कहीं गुटबाजी में हत्या तक हो गई। लेकिन, कैंपस में बाहरी युवकों का प्रवेश नहीं रुक सका। शनिवार को हुई घटना में भी बाहरी शामिल है, जिसने फिर से एएमयू की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की ओर से कई बार सुरक्षा के संबंध में एएमयू प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन, इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती गई। अक्टूबर 2023 में एएमयू में दो गुटों में भिड़ंत हुई थी। उस दौरान वीएम हॉल में बर्थ डे पार्टी मना रहे कुछ युवकों पर फायरिंग हुई। बाद में एसएस नार्थ हॉल में फिर से दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। इसमें भी मयंक ठाकुर नामजद हुआ था। वह जेल भी गया...