पिथौरागढ़, नवम्बर 20 -- पिथौरागढ़। एलएसएम कैंपस में आयोजित पुस्तक मेले में किताबें लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटी। गुरुवार को मेले में छात्र-छात्राओं ने इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, लोक प्रशासन सहित अन्य किताबें पसंद की। सहायक क्षेत्रीय निदेशक भाष्कर चंद्र जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी शैक्षिक तैयारी को मजबूत बनाना तथा उन्हें निःशुल्क शैक्षणिक संसाधनों के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक डॉ.कमलेश कुमार भाकुनी,कार्यालय सहायक पंकज जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...