मेरठ, अगस्त 20 -- एसआई भर्ती प्रक्रिया में आवेदन को प्रोविजनल सर्टिफिकेट (पीसी) लेने के लिए चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा। इंडियन बैंक काउंटर से लेकर छात्र सहायता केंद्र परिसर छात्रों की भीड़ से कम पड़ गया। छात्र-छात्राएं लाइन में लगे रहे। दोपहर बाद विवि प्रशासन स्थिति संभालने के लिए खुद मौके पर पहुंचा। केंद्र पर लाउडस्पीकर लगाते हुए उद्घोषणा की व्यवस्था कराई गई। केंद्र के प्रत्येक काउंटर पर पुलिसकर्मी और सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए। शाम 4.30 बजे बैंक काउंटर बंद हो गए लेकिन फिर भी छात्र आते रहे। आखिर में विवि ने बैंक काउंटर फिर से खुलवाते हुए रात 7.30 बजे तक केंद्र पर मौजूद समस्त छात्रों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। आज से चलेंगे छह काउंटर, छात्राओं के लिए एक आरक्षित विवि ने संभावित भ...