मेरठ, सितम्बर 14 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में छात्र-छात्राओं की कला के हुनर का रंग उड़ने को तैयार है। कला के विभिन्न पक्षों को छात्र-छात्रा विभिन्न प्लेटफॉर्म पर न्यूनतम दामों में उपलब्ध कराएंगे। जल्द ही कैंपस में इसकी शुरुआत होने जा रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी छात्रों की कलाकृतियां बिक्री के लिए मिल सकेंगी। विवि का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई करते हुए उनके हुनर को मंच देते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। यह मौका फाइन आर्ट के छात्र-छात्राओं को मिलने जा रहा है। विवि ने छात्रों की कलाकृतियों को विक्रय करने की आधिकारिक अनुमति दे दी है। इस निर्णय के बाद छात्र-छात्राएं कैंपस सहित विभिन्न स्थलों पर अपनी कलाकृतियों को आमजन तक ले जा सकेंगे। समन्वयक प्रो.अलका तिवारी के अनुसार छात्र कैनवास पेंटिंग, निप्पन आर्ट, टाइ एंड डाइ, जूट आर्ट, फेब्रिक प...