मेरठ, जुलाई 6 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल पंजीकरण आठ जुलाई से शुरू हो जाएंगे। स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष को छोड़कर बाकी सभी वर्षों के लिए छात्र 15 जुलाई को शाम चार बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। हॉस्टल वार्डन आवेदकों के आधार कार्ड से दूरी के अनुसार 20 जुलाई तक आवेदन चीफ वार्डन को भेजेंगे। 24 जुलाई से हॉस्टल आवंटन शुरू हो जाएंगे। सभी हॉस्टल में प्रत्येक कमरे में दो छात्रों को ही सीट आवंटित होगी। भाकियू ने उठाए सवाल, सत्र सात से, हॉस्टल 24 को सत्र शुरू होने के बाद हॉस्टल मिलने पर भाकियू संघर्ष ने सवाल उठाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर के अनुसार कैंपस में प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्र पढ़ते हैं। कैंपस में सात जुलाई से शुरू कर रहा है जबकि हॉस्टल 24 जुलाई से आवंटित होंगे। जिला प्रवक्ता अ...