मेरठ, सितम्बर 25 -- चौ.चरण सिंह विवि ने मियावाकी वन के रूप में विकसित किए तपोवन को आकर्षक बना दिया है। पहले से मौजूद गेट को बदलते हुए पिलर को नया लुक दिया गया है। अंदर और बाहर दोनों ओर लैंडस्कैपिंग के साथ ही विवि ने स्वतंत्रता सेनानी मातादीन वाल्मीकि तपोवन का स्टोनबोर्ड लगाया है। यह बोर्ड भी लैंडस्केपिंग पर लगा है। यहीं पर विवि ने बांस से बनाई जाली लगाई है। मेन गेट के ठीक बाहर गेट पर पशु-पक्षियों की चित्रकारी की गई है। तपोवन के अंदर दोनों ओर 50 मीटर तक दोहरी परत में हेज रोपी जा चुकी है। गेट के ठीक सामने मियावाकी वन और यहां मौजूद पौधे एवं उनकी औषधीय उपयोगिता का बोर्ड लगा है। विवि के अनुसार जल्द ही तपोवन में और काम होना है। इसमें पूरे तपोवन में लाइटिंग और ट्रैक के दोनों तरफ हेज प्रस्तावित है। बीच-बीच में छोटी गेटनुमा संरचना पर फूलों की बेल ...