मिर्जापुर, मार्च 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई संस्थान परिसर के सभागार में मंगलवार को व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान दो कंपनी के प्रतिनिधियों ने कैंपस प्लेसमेंट की औपचारिता पूरी करने के बाद 133 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 170 से भी अधिक अभ्यर्थियों ने नौकरी पाने की गरज से कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया। चयन के बाद ऑफर लेटर पाते ही युवाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। प्लेसमेंट प्रभारी नटराज नारायण दीक्षित, गणेश सिंह, अजीत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...