बोकारो, मई 11 -- कथारा। शनिवार को प्लेसमेंट सेल, आईक्यूएसी एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में केबी कॉलेज बेरमो में प्रो इंचार्ज की अध्यक्षता में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ोदरा गुजरात की बैंकों इंडिया लिमिटेड कंपनी कॉलेज कैंपस में प्लेसमेंट को लेकर पहुंची। प्रो इंचार्ज ने कहा कि इस माध्यम से विज्ञान, कला और वाणिज्य के छात्र छात्राओं को रोजगार मिलेगा जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित छात्र छात्राओं में कुल 34 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिस आधार पर चयन टीम ने इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाई। 14 छात्र छात्राओं का चयन अंतिम रूप से किया गया है जिसे रोजगार दिया जा रहा है। गुजरात में बैंकों इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा प्रशिक्षण उपरांत उन्नीस हजार रुपए प्रति माह एवं अन्य इनसेंटिव्स ...