धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में सृजन के दूसरे दिन कैंपस प्रिंसेस की धूम रही। कैंपस प्रिंसेस में 50 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेता राजप्रिया व उपविजेता निकिता बनी। तीसरे स्थान पर धनबाद शहर के पुलिस लाइन निवासी तुलसी वर्मा रही। तुलसी पीके राय कॉलेज की छात्रा है। महत्वपूर्ण यह है कि कैंपस प्रिंसेस विजेता को सीधे ब्यूटी कांटेस्ट फेमिना मिस इंडिया के सेकंड राउंड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। निर्णायक के रूप में निधि जायसवाल उपस्थित थी। शनिवार की रात बैंड नाइट में छात्र-छात्राएं जमकर झूमे। कलाकार श्रेया जैन के साथ बैंड नाइट में छात्रों ने मस्ती की। म्यूजिक पर देर रात तक युवा थिरकते रहे। रविवार को सृजन के समापन के मौके पर प्रसिद्ध गायक व निर्देशक सलीम सुलेमान का शो होगा। शनिवार को स्ट्रीट बीट्स, फेस पे...