लखनऊ, मई 5 -- अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में आयोजित दो दिवसीय कैंपस ड्राइव के पहले दिन सोमवार को 475 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। मंगलवार को परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होने के बाद कम्पनी चयनितों की सूची जारी करेगी। कैंपस ड्राइव में 32800 रुपये प्रति माह का पैकेज होने की वजह से सोमवार को राजकीय आईटीआई में भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लि. हरियाणा के मानेसर गुरुग्राम स्थित प्लांट के लिये 500 अभ्यर्थियों का चयन करेगी। सोमवार को कम्पनी के प्रतिनिधियों ने कैंपस ड्राइव में शामिल होने आए आईटीआई पास अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया। जिसमें 475 सही पाए गए। कम्पनी के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों की दक्षता परखने के लिये लिखित परीक्ष...