मेरठ, अगस्त 5 -- देशभर के विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी स्नातक स्तर पर ही किसी आपात स्थिति से मुकाबले के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से आपदा प्रबंधन को स्नातक में कोर्स का हिस्सा बनाने को कहा है। दो क्रेडिट के इस पाठ्यक्रम में युवाओं को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित करते हुए तैयार किया जाएगा। पाठ्यक्रम की प्रकृति के लिए विवि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम) से सलाह ले सकेंगे। यूजी में इस पाठ्यक्रम का मकसद आपदा की स्थिति में नुकसान को कम करना और आपात स्थिति के लिए युवाओं को तैयार करना है। यूजीसी ने देशभर के विवि को उक्त निर्देश दिए हैं। कैंपस-कॉलेजों में बनेंगे डीआरआर क्लब यूजीसी के अनुसार विवि कैंपस एवं कॉलेजों को डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (डीआरआर) क्लब बनाते हुए छात्र-शिक्षकों के लिए जागरूकता गति...