मेरठ, अक्टूबर 2 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस के नौ हॉस्टल में छात्र-छात्राओें की भागीदारी बढ़ाने जा रहा है। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के निर्देशों के बाद सीसीएसयू हॉस्टल में बदलाव पर मंथन में जुटा है। छात्र-छात्राओं को सामुदायिक मैस संचालन से लेकर नियंत्रण और संचालन में अधिकार दिए जा सकते हैं। दो साल पहले कैंपस के अंबेडकर हॉस्टल में सामुदायिक मैस चलाया गया था, लेकिन फिलहाल सभी हॉस्टल में टेंडर से ठेकेदार मैस संचालित कर रहे हैं। अभी मैस में छात्रों की प्रत्यक्ष रूप से कोई भूमिका नहीं है। हाल में हुए दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति ने विवि को हॉस्टल मैस में छात्र-छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने को प्रोत्साहित किया था। मैस संभालने से लेकर उससे जुड़ी भूमिका में विद्यार्थियों को जोड़ने को कहा गया। चूंकि हॉस्टल मैस आवंटित हो चुके हैं, ऐसे में वि...