मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। हर रोज सुबह-शाम हजारों लोगों के जीवन से जुड़ा चौ. चरण सिंह विवि कैंपस के तपोवन का कायाकल्प होने जा रहा है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने तपोवन को मियावाकी जंगल में विकसित करने को हरी झंडी दे दी है। इसमें तपोवन में आंधी-बारिश या अन्य कारणों से गिर चुके पेड़ों को हटाते हुए 1250 नए पौधे रोपे जाएंगे। ट्रैक के दोनों ओर दोहरी परत में हेज लगेंगी।। तपोवन का द्वार आकर्षक होगा। द्वार से सार्वजनिक जिम तक दोनों ओर पौधे रोपते हुए लैंडस्केपिंग की जाएगी। तपोवन के द्वार के पास ही बोर्ड लगेगा जिसमें मियावाकी जंगल की जानकारी दर्ज होगी। दूसरे चरण में ट्रैक पर भी उच्च गुणवत्ता की रेत (डस्ट) बिछाई जाएगी। अवैध प्रवेश रोकने को पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल के पीछे से दो स्थानों पर तारबंदी होगी। यह पौधे रोपे जाएंगे अब तपोवन में तपोवन में...