संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धाजंलि देने के लिए कस्बे में लोगों द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। सभी ने सरकार से हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। रोडवेड तिराहे से पैदल मार्च करते हुए लोगों का जत्था पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कुबेरनाथ मंदिर पंहुचा। यहां से हाथ में आतंक विरोधी, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों की तख्तियां लिए कैंडिल मार्च निकालते हुए कस्बे का भ्रमण किया। मार्च के दौरान लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए गए। हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग इसमे शामिल हुए। लोगों ने कहा कि आतंकादियों ने पहलगाम में कायरता की सारी हदें पार कर दी ...