रामपुर, मई 13 -- रविवार देर रात युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत ग्राम काशीपुर आंगा में कैंडिल मार्च निकालकर भारत पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कि। युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आरिफ अल्वी ने कहा कि देश के हर व्यक्ति कि आँखे नम है। आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान से सैन्य टकराव के दौरान हमारे कई जवानों की शहादत अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। हम सब अपने शहीदों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। इस मोके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनी कपूर, अज़ीमउद्दीन, मोहम्मद फाज़...