अमरोहा, अप्रैल 25 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। हमले में मृत लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। बुधवार रात भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी व नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क से पचपेड़ी तक कैंडल मार्च निकाला। पचपेड़ी पहुंचकर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। इस दौरान चंद्रपाल खड़गवंशी, संदीप गुप्ता, पुरुष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अर्पण गुप्ता, हिमांशु त्यागी, संजय शर्मा, यशपाल सिंह चौहान, मनोज गोयल, विवेक शर्मा, अमित अग्रवाल, सत्येंद्र त्यागी, विक्रांत शर्म...