चंदौली, अप्रैल 25 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में जम्मू काश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी घटना को लेकर काफी रोष दिख। इस दौरान जगह- जगह कैंडिल जुलूस निकाल कर विरोध किया गया। वही मृतक लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगता रहा। इसके अलावा केंद्र सरकार से आंतकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। चंदौली। संवाददाता जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों श्रद्धांजिल देने के लिए गुरुवार को मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। वहीं भाजपा सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने कैंडल जलाकर पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि दिया। वहीं सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर में कैंडिल मार्च भी निकाला। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि...