गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर शनिवार संध्या शहर में जागरुकता के लिए कैंडल रैली निकाली गई। जिसमें डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीएम सदर श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जनसम्पर्क पदाधिकारी अंजना भारती आदि शरीक हुए। जागरुकता रैली झंडा मैदान से निकली, जो अम्बेडकर चौक, टावर चौक, कालीबाड़ी चौक होते हुए वापस झंडा मैदान पहुंचकर खत्म हुई। इस दौरान महिलाओं और किशोरियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित कई स्लोगन व नारे लगाए। जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत को आगे बढ़ाओ, बेटा-बेटी में फर्क नहीं करें, बेटी हमारी अभिमान है, जल है तो जीवन है, वैसे ही बेटी है तो कल है, बेटी को पढ़ाना है, सशक्त समाज बनाना है, एक बेटी-एक सशक्त समाज आदि जैसे नारे के साथ जागरूकता संदेश दिया गया। मौके पर डीसी रामनिवास यादव ने क...