पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ने कैंडल मेकिंग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की है। इस प्रशिक्षण को लेने के बाद महिलाएं कैंडल मेकिंग कर रोजगार से जुड़ सकेगी। बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर में कैंडल मेकिग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक आरके सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को कैंडल मेकिंग (मोमबत्ती बनाने) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया और स्वरोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला। अग्रणी जिला प्रबंधक ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए स्वरोजगार से संबंधित कई अन्य उपयोगी बातें भी साझा कीं। आरसेटी के सीनियर फैकल्टी कॉर्डिनेटर अभिनव सहगल ने महिलाओं को स्वरोजग...