मधुबनी, नवम्बर 10 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार शाम जिला स्वीप कोषांग के निर्देशन में भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। मार्च समाहरणालय परिसर से आरंभ होकर बाटा चौक, स्टेशन, थाना मोड़ होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां, स्कूली छात्र-छात्राएं, जीविका दीदियां, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी हाथों में मोमबत्तियां लेकर लोकतंत्र का अलख जगा रहे थे। मार्च में ढोल, मृदंग, बैंड की गूंज और जोशपूर्ण नारों ने पूरे माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। "नहीं रुकेंगे हम, शत प्रतिशत मतदान करेंगे हम", "पहले मतदान, फिर जलपान", "मेरा वोट, मेरा अधिकार" जैसे नारे जन-जन को प्रेरित कर रहे थे। साथ ही नुक्कड़...