सोनभद्र, अक्टूबर 1 -- रेणुकूट। स्थानीय नगर में मंगलवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला। लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर बबलू सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। इस दौरान पूरा इलाका बबलू सिंह के हत्यारों को फांसी दो के नारों से गूंजता रहा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन, व्यापारी, छात्र, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। बता दें कि वर्ष 2018 में तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू सिंह की हत्या बिहार से बुलाए गए शूटरों द्वारा कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात ने पूरे जनपद को हिला कर रख दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...