लखीसराय, फरवरी 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पुलवामा में हुए हमला के दौरान शहीद वीर सपूतों के याद में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान शहर में पैदल मार्च करते हुए शहीद द्वार पहुंच शहीद बेदी पर कैंडिल जलाकर शहीदों को नमन किया। बजरंग दल के सोनू पटेल ने कहा कि जिसने अपनी जान की बाजी लगाकर भारत मां के आंचल की लाज रखी है। इसी दिन उन जुल्मियों ने हमारे देश के कई सीआरपीएफ के नौजवानों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस कायरतापूर्ण घटना को ब्लैक डे के रूप में 14 फरवरी को मानते हैं। कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। छह साल पहले 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ। जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। विस्फोटकों से भरी गाड़ी से सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में...