बाराबंकी, नवम्बर 16 -- बाराबंकी। अमर शहीद नारी शक्ति एवं 1857 के गदर की महानायिका वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहीदी दिवस कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम उत्तर प्रदेशीय पासी जागृत मंडल एवं पारख महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। जेब्रा पार्क निकट पलहरी चौराहा में वीरांगना ऊदा देवी पासी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के बाद भारी संख्या में लोग कैंडल मार्च में शामिल हुए। पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा की वीरांगना ऊदा देवी पासी एक महान क्रांतिकारी थी। जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पासी परिवार में हुआ था। उनके पति मक्का पासी अवध के नवाब वाजिद अली शाह की सेना में सैनिक टुकड़ी की कमान सभालते थे। मक्का पासी अंग्रेजो से लड़ते हुये शहीद हो गये थे...