मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद l राजगढ़ ब्लाक क्षेत्र के जौगढ़ चौराहे पर बुधवार की शाम शिक्षक-शिक्षामित्र उत्थान समिति के सदस्यों ने मंगलवार को 22 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 28 आम नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांलित अर्पित की। संस्था के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जम्मू काश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना में कुल 28 लोंगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है l कानपुर के शुभम, गढ़वाल के विनय नरवाल, कर्नाटक के मंजूनाथ, सुशील नाथयाल, प्रशांत कुमार, दिनेश अग्रवाल, कस्तूबा गंगोतें, हिम्मत भाई समेत अन्य मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई l साथ ही 17 लोग घायलों के स्वास्थ्य की कामना की गई। इस अवसर पर...