जहानाबाद, नवम्बर 4 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। कुर्था विधानसभा क्षेत्र में रोहाई एवं करपी पंचायत की जीविका दीदियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। रात के अंधेरे में दीदियों ने हाथों में कैंडल लेकर गांव की गलियों में भ्रमण किया और लोगों को घर-घर जाकर मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार अंधकार को मिटाने के लिए कैंडल की रोशनी आवश्यक है, उसी प्रकार लोकतंत्र को उजियारा करने के लिए मतदान की रोशनी आवश्यक है। इस अवसर पर दीदियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी, ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। फोटो- 04 नवम्बर अरवल- 04 कैप्शन- अरवल में मंगलवार को जागरूकता तख्ती को लेकर लोगों को वोट के प्रति जागरूक...