शामली, अप्रैल 27 -- कैराना। पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। शनिवार शाम हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों एवं व्यापारी चौक बाजार में एकत्र हुए। यहां से लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च चौक बाजार से जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार आदि से निकाला गया। इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। वहीं, लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही, सरकार से आतंकियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...