कटिहार, सितम्बर 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। किशोर सीतीश हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार की शाम हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और कैंडल मार्च निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी की आंखों में गम और होंठों पर न्याय की मांग साफ झलक रही थी। मार्च में मृतक किशोर के परिजन भी शामिल हुए। फ्लैग मार्च में शामिल लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई हो। लोगों का कहना था कि जब तक सीतीश की हत्या के गुनहगारों को सजा नहीं मिलती है, तब तक उनके परिवार की पीड़ा कम नहीं होगी। गम से टूटे सीतीश के परिवार ने कहा कि उनके बेटे की हत्या ने पूरे घर को बर्बाद कर दिया है और अब वे केवल इंसाफ चाहते हैं। कैंडल मार्च ...