मथुरा, अप्रैल 26 -- मथुरा। पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में पुष्पांजलि उपवन के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पहलागम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुष्पांजलि उपवन के लोग एकत्रित हुए। इस अवसर पर, एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गईं और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. सतेंद्र कुमार यादव और राजकुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर हरिओम तिवारी, सतीश ठाकुर, गिर्राज सिंह, जयवीर सिंह, शैलेंद्र गौतम, राधा रमन तिवारी, अनिल भाटी, कन्हैया अग्रवाल, दिलीप शर्मा, दान सिंह, हरिओम चौधरी, राजेंद्र चौधरी, महेश वर्मा, हरिओम गुप्ता, सुरेश चौधरी, मुरारी लाल एडवोकेट, महावीर महाशय, प्रमोद अग्रवाल,...