उन्नाव, मई 2 -- उन्नाव। अटेवा प्रादेशिक अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर अटेवा जनपद शाखा की ओर से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर विरोध जताकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का शाम 4:30 बजे राजकीय निराला उद्यान में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष अर्पित मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकत्रित होकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क निकट एसपी ऑफिस तक कैंडल मार्च किया। 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ. उमा प्रसाद पटेल, महामंत्री राजकरन, जिला प्रवक्ता सौरभ राज भारती, उमेश कुमार मौर्या, शिव सहाय तिवारी, शिव कुमार, अम्बरीष कुमार, संदीप भारती, महेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार कनौजिया, संजीव शंखवार रहे।

हिंदी...