कानपुर, जून 13 -- कानपुर। जन जागृति मंच ने शुक्रवार को गुजैनी में कैंडल मार्च निकाल कर अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च स्टेट बैंक चौराहा, गुजैनी जी-ब्लॉक से शुरू होकर शिव काली मंदिर, टेंपो स्टैंड चौराहा गुजैनी पर समाप्त हुआ। अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि यह भयावह हादसा कई घरों के चिरागों को निगल गया। सभी ने दो मिनट मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यहां दीपक श्रीवास्तव, कृष्ण शुक्ला, जसवंत सिंह सचान, सुरेश गुप्ता, पप्पू साहू, श्याम बिहारी गुप्ता, जयदीप सिंह, मुन्ना रावत, ओम प्रकाश सिंह, माया देवी आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...