गया, जून 24 -- बांकेबाजार में मंगलवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई। लुटुआ थाने के एक गांव की छह साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बांकेधाम से कैंडल मार्च की शुरूआत की गई। इसमें शामिल युवक, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग गैंग रेप पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर आवाज उठा रहे थे। हाथों में कैंडल लेकर सभी लोग मुख्यबाजार होते हुए बांकेबाजार पुल तक पहुंचे। युवाओं ने आरोपियों को कड़ी कार्रवाई कर फांसी देने की मांग की। सजा दिलाने की मांग प्रशासन से कर रहे थे। कैंडल मार्च में रिंकू कुमार, उमेश कुमार, कमलेश चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता व पूर्व जिप सदस्य मो अयूब अली उर्फ कमर खान, रूबी देवी, डॉ अजीत कुमार, गुड्डू रंजन...