पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के गांधी स्मारक के सामने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन गुरुवार को किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्णिया कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष करण यादव ने किया। यह मार्च कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया। इस मौके पर कहा गया कि दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निहत्थे और मासूम पर्यटकों पर हुआ यह बर्बर हमला मानवता के मूल्यों पर गहरी चोट है। पूर्णिया कॉलेज के छात्रों एवं प्रोफेसर ने बड़ी संख्या में कैंडल मार्च में भाग लेकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि हम सभी देश के नागरिक आतंक के विरुद्ध एक हैं और शांति, सद्भाव तथा राष्ट्रीय एकता के पक्षधर हैं। इस मौके पर ...