शामली, अप्रैल 28 -- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कस्बे व ग्रामीणो ने संयुक्त रूप से रविवार की शाम को गंगोह रोड से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए इन्दिरा द्वार तक कैंडल मार्च निकाला व हमले मे मारे गये देश के 26 नागरिको को श्रद्धांजली दी, जलालाबाद के गंगोह रोड चौराहे से कस्बे के लोगो व आस पास के सैकडो ग्रामीणो ने एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला ।इस दौरान एक स्वर मे आतंकवादियो व उसके पनाह गारो को जड से उखाड फेकने की मांग की गई । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ठाकुर शेर सिंह राणा ने कहा कि कश्मीर मे जो हमारे देश का मुकुट जन्नत कहा जाता है वहां पाकिस्तान से आये आतंकियो द्धारा पहचान पूछकर पर्यटको नृशंस हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। पूरे विश्व में आतंकवाद का क्रूर चेहरा एक बार फिर सबके समक्ष उजागर हुआ है, जो...