प्रयागराज, अप्रैल 27 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को शनिवार को विभिन्न संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और एएमए के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज चौराहा से सुभाष चौराहा तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. जेवी राय, डॉ. अशुतोष गुप्ता, डॉ. सुजीत सिंह मौजूद रहे। राही विकास समिति की ओर से मीरापुर में कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें श्रद्धांजलि दी गई। पीयूसीएल की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गयी। जवाहर नवोदय विद्यालय अल्युमिनाई प्रयागराज की ओर से चंद्रशेखर आजाद पार्क से कैंडल मार्च निकाला गया। आजाद की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जेएनवी के पूर्व छात्र एवं रेजिडेंट डॉ. एसोसिएशन प्रय...