रामगढ़, अप्रैल 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनधि स्वयं सेवी संस्था जीवन वाटिका विद्यानगर की ओर से शुक्रवार की देर शाम पहलगाम में शहीद हुए लोगों को कैंडल मार्च के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च विद्यानगर क्षेत्र में आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद तथा पीएम मोदी बदला लो जैसे नारा लगा रहे थे। कार्यक्रम संचालन रामकुमार साह एवं संतोष प्रसाद ने किया। मौके पर संरक्षक ओपी शर्मा ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले में 28 पर्यटकों को मार डाला गया। यह अत्यंत दर्दनाक घटना है। जिसने समस्त देशवासियों को झकझोर दिया है। आर प्रसाद ने कहा कि इस घटना से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर आम नागरिक के मन में काफी व्यथा है । ऐसी घटना के जिम्मेदार लोगों को ...