मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। अब्दुल्लापुर शिया समाज के युवाओं ने मोहल्ला गढ़ी मकतब से हुसैनी चौक तक कैंडल मार्च निकाला। पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च में छोटे बच्चे भी शामिल रहे। सैय्यद फैजी नकवी ने कहा कि यह हमला मानवता के ऊपर एक करारा प्रहार है, जिसने देश को झकझोर दिया है। हुसैनी चौक पहुंचकर इस हमले में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शौकत अली, मंसूर, नादिर, नायब अली, मोहम्मद आमिर, कुमेल, मनी, फरहान, आरजे हुसैन रहे। दूसरी ओर, जनहित संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुशवाहा व चौधरी सरताज गाजी के नेतृत्व में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बेगमपुल पर कैंडल मार्च निकाला। इंद्रवीर सिंह, कपिल शर्मा सिंपल सिंह एडवोकेट, केशव डिमरी, मंजू डिमरी, विपिन, सौरभ शर्मा, जीतू नागपाल, कमल राठौर, सुशीला कोली, सीमा ...